छत्तीसगढ़जामगांव आरदुर्ग भिलाईपाटन
ग्राम पंचायत नवागांव बी मे सरपंच द्वारा किया गया घोषणा पत्र पर अमल शोकाकुल परिवार को किया आर्थिक सहायता

जामगांव आर – दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी मे देशलहरे परिवार के मुखिया का निधन हो गया। स्व. श्री टिकाराम देशलहरे का परिवार को सरपंच द्वारा किया गया आर्थिक सहायता।शोकाकुल परिवार को दो हजार का नगद राशि ग्राम के उपसरपंच छगन साहू नवागांव बी के द्वारा भेंट किया गया है। मौके पर भेमराज साहू( पंच) मौजूद रहे। मृतक के धर्मपत्नी श्रीमती उषाबाई देशलहरे और प्रीतम कुमार को भेंट किया गया है।